जामिया मिलिया इस्लामिया के रेसिडेन्सियल कोचिंग एकेडमी के डायरेक्टर प्रो आबिद हलीम ने बताया कि आरसीए की शुरुआत 2010 में हुई थी. यहां हॉस्टल और लाइब्रेरी है. इस साल 23 स्टूडेंट्स ने सिविल सेवा परीक्षा क्लियर किया है. प्रो आबिद से हमारे सहयोगी परिमल कुमार ने की बात. देखिए ये रिपोर्ट.