BulandShahr: गरीब किसान के बेटे ने पास की UPSC की परीक्षा, कड़ी मेहनत से मिली सफ़लता

  • 3:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2024
BulandShahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक छोटे से गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन कुमार (Pavan Kumar) ने कमाल कर दिया है. अपनी मेहनत और लगन के दम पर पवन कुमार ने UPSC की परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली है. UPSC में पवन ने 239 वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता एक गरीब किसान हैं. कच्चे घर में, पन्नी की छत के नीचे पढ़ाई कर पवन ने ये कमाल किया है.

संबंधित वीडियो