देश में डिजिटल फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कभी बिजली बिल के नाम पर, तो कभी KYC अपडेट के नाम पर. डिजिटल फ्रॉड को लेकर RBI के तरफ से एक डेटा रिलीज की गई है, जो बताती है कि कैसे देश में डिजिटल फ्रॉड की संख्या बढ़ी है. साथ ही RBI ने ये भी बताया है कि कैसे सरकारी बैंकों में डिजिटल फ्रॉड की संख्या कम तो है, लेकिन मूल्य के मामले सरकारी बैंक काफी आगे है. देखिए सुशील महापात्र की खास रिपोर्ट.