कोरोना संकट और देश की चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच आरबीआई ने कई बड़े ऐलान किए हैं. नाबार्ड, सिडबी और एनएचबी को 50 हजार करोड़ की मदद का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही नकदी का फ्लो बनाए रखने के लिए बैंक बाजार में 50 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश करेंगे. रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अगर कोरोना संकट से निकले तो 2021-22 में जीडीपी की अनुमानित दर 7.4 फीसदी रहेगी.