केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है. रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट या 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया. अब रेपो रेट 4.90 फीसदी हो गई है. सरकार के इस फैसले से कर्ज लेना और महंगा हो जाएगा.