भारतीय रिजर्व बैंक ने छह-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन-दिवसीय बैठक के बाद गुरुवार को मुख्य दर, यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने की घोषणा की. रेपो रेट को चार फीसदी पर बरकरार रखा गया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 2020-21 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि नकारात्मक क्षेत्र में रहने की उम्मीद है.