भारतीय रिज़र्व बैंक ने साल 2020-21 के लिए वास्तविक जीडीपी ग्रोथ का संशोधित अनुमान -7.5 फीसदी जताया है. पहले यह अनुमान -9.5 प्रतिशत के पास जताया गया था. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद ऑनलाइन ब्रीफिंग में इसका ऐलान किया. रिजर्व बैंक ने अक्टूबर में पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर में 9.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है.