कोरोना संक्रमण की दवा क्यों घर-घर पहुंचाई जा रहीं, बता रहे हैं रवीश रंजन शुक्ला

कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. और जिस तरह से ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड शमशान घाट में जगह नहीं है, उससे आप समझ सकते हैं कि किस तरह की यह महामारी है. गाजियाबाद (Ghaziabad) में दवाओं (Medicines)की छंटनी हो रही है. यह दवाएं गांव, कस्बों और शहरी इलाकों में फ्री में वितरित की जा रही हैं. पैकेटों में 10 दिन का पूरा डोज है. कोरोना का कोई भी लक्षण है और आपने दवा खानी शुरू कर दी तो यह बचाव का सबसे कारगर तरीका है. गाजियाबाद के CMO आफिस में दर्जनों कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किट तै़यार करने में जुटे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज और उनके परिजनों के लिए हर रोज ढाई हजार किट बांटने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की थी, लेकिन तमाम लोगों के संक्रमित होने के चलते अब पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को दवाओं की किट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

संबंधित वीडियो