PMR दिवस के मौके पर NDTV ने नई दिल्ली AIIMS के PMR (फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन) विभाग के हेड, डॉ. संजय वाधवा से खास बातचीत की। PMR एक ऐसी मेडिकल स्पेशलिटी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह पुरानी और गंभीर बीमारियों के इलाज में क्रांति ला सकती है।