कई बार हादसे सिर्फ नाम, संख्या और मुआवजे की राशि में सिमट कर रह जाते हैं और सारी जवाबदेहियां पूरी हो जाती हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर जिस महिला की मौत हुई थी, जिसे रेलवे ने बीमार बताया था उसके परिजन अभी भी कह रहे हैं कि महिला बिल्कुल ठीक थी. ये महिला गुजरात से कटिहार के लिए चली थी. लेकिन सोमवार को गाड़ी मुजफ्फरपुर पहुंची तो ट्रेन में ही महिला की मौत हो गई. वहीं, भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार से ज्यादा हो चुकी है. इसमें 67 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 86 हजार से ज्यादा है. चार हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. पिछले 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. दरअसल, अब कोरोना से जुड़े डेटा की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.