तमिलनाडु में एक महिला ऑफिसर के साथ छेड़खानी और उन्हें शिकायत करने से रोकने की कोशिश का एक मामला सामने आया है. महिला आईपीएस ने जिस ऑफिसर पर आरोप लगाए हैं, वो राज्य के लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल पुलिस महानिदेशक राजेश दास हैं. इस घटना के ब्यौरे बताते हैं कि पुलिस सिस्टम के भीतर एक महिला ऑफिसर के लिए शिकायत के लिए कदम उठा लेना कितनी हिम्मत की बात है. जबकि उनके लिए ऐसा करना सामान्य बात होनी चाहिए थी. जब उनके लिए अपने मामले में शिकायत दर्ज कराना इतना मुश्किल है तो फिर उन लोगों को क्या जवाब दिया जाए, जो हर दिन पुलिस के सामने इंसाफ मांगने के लिए दर-दर भटकते रहते हैं. कई मामलों में तो पुलिस ही उल्टा लोगों को फंसा देती है.