मैं कई दिनों से कोविड-19 के काल में कुछ मिस कर रहा था, समझ नहीं आ रहा था कि क्या मिस कर रहा हूं, किस चीज की कमी खल रही है. कितना बड़ा संकट है और हमने अभी तक इनाम जीतो प्रतियोगिता लॉन्च नहीं की की है. किसी कस्बे में भी ड्राइंग कंपटीशन नहीं हो रहे हैं और ना ही मास दौड़ हो रही है. आखिर जिस तरह से पर्यावरण की समस्या का मुकाबला अनगिनत स्कूलों में हर साल ड्राइंग कंपटीशन के जरिए किया जाता है. इसी तरह हम कोरोना का मुकाबला क्यों नहीं कर रहे हैं. यह सवाल मेरे दिमाग में था, मगर उत्तर नहीं था. उत्तर अब मिला. भूल गया था बड़े बच्चे और बड़े लोगों के लिए है हैकथॉन प्रतियोगिता होती है, ड्राइंग कंपटीशन नहीं होता. भारत में भी हैकथॉन लॉन्च हुआ है. जिसका नाम ड्रग डिस्कवरी हैकथॉन है.अब सवाल यह उठता है कि क्या हैकथॉन से भारत कोरोना की दवा खोज लेगा?