क्या स्वीडन कोविड-19 से लड़ने के मामले में दुनिया को राह दिखा सकता है? डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह फ्यूचर मॉडल हो सकता है. ध्यान रहे कि यहां कि आबादी एक करोड़ है. लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि स्कॉटहोम बिल्कुल खाली है. वहां भी काफी भीड़-भाड़ वाली जगह है. पर स्वीडन ने ऐसा क्या किया कि जिसके मॉडल होने की बात कही जा रही है. स्वीडन से भी बेहतर प्रदर्शन डेनमार्क ने किया है. नॉर्वे ने किया है, जो उसके पड़ोसी देश है. उन्हें क्यों नहीं कहा जा रहा है? स्वीडन ने तालाबंदी का रास्ता नहीं चुना. लेकिन डेनमार्क और नॉर्वे ने तालाबंदी का रास्ता चुना. तो एक ही इलाके में हमारे पास दो मॉडल है देखने के लिए.