2017 में चीन को लेकर डोकलाम पर विवाद हुआ था. लेकिन इस बार भारत-चीन का मौजूदा विवाद लद्दाख के दो इलाको में है. एक गलवान घाटी और दूसरा फिंगर 4 में. यहां 9-10 मई से हालात तनावपूर्ण हैं. सूत्रों के मुताबिक, 1000 से 1200 जवान दोनों तरफ तैनात हैं. तनाव को लेकर भारत और चीन के ब्रिगेड कमांडर एक-दूसरे के संपर्क में हैं. यही नहीं, राजनयिक स्तर पर भी मामले को सुलझाने की कोशिश चल रही है. ऐसा समाधान खोजने का प्रयास हो रहा है, जो दोनो देशों को मान्य हो. 2013 से सीमा पर ऐसे विवाद होते रहते हैं.