रवीश कुमार का प्राइम टाइम: मुंबई-नासिक हाइवे पर टेंपो हुआ हादसे का शिकार

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. मुंबई से भी प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों के लिए निकले हैं. हमारे सहयोगी सोहित ने मुंबई-नासिक रोड पर कई नजारे देखे. प्रशासन भी अब मदद करने के लिए आगे आ रहा है. लेकिन ट्रक पर जो मजदूर बैठे थे तो अपनी जेब से दो हजार, चार हजार किराया दे रहे हैं. ट्रक वालों को गृह मंत्रालय ने छूट दे रखी है कि वे खाली या सामान लेकर जा सकते हैं. उन्होंने देखा यह उनके बिजनेस का अवसर है तो वे पैसा लेकर मजदूरों को ले जा रहे हैं. लेकिन दुखद बात यह है कि सोहित ने टेंपो में जा रहे जिस परिवार का इंटरव्यू लिया था आगे जाकर दुर्घटना का शिकार हो गया.

संबंधित वीडियो