भारत का समाज बुनियादी रूप से प्रेम का विरोधी है. किसी को प्रेम न हो जाए. अपनी पसंद से धर्म या जाति के बाहर शादी न हो जाए. इस आशंका में डूबा रहता है ,डरा रहता है. एक ऐसा समाज जो सोते जागते गीतों में सिर्फ प्रेम गीत ही सुनता है. प्रेम से इतना डरता है कि डर का भूत खड़ा करता है. ऐसे ही एक भूत का नाम है लव जिहाद.