इंटरनेट बंद हो जाने से नान रेज़िडेंट इंडियन को बहुत दिक्कतें आ रही हैं. वो वीडियो काल नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन जो रेज़िडेंट इंडियन हैं उन्हें ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं. असम में दस दिनों तक नेट बंद रहा. कोर्ट की पहल के बाद चालू हुई. उसी तरह यूपी के कई शहरों में बंद हुआ है. बंगाल के कई जगहों में भी नेट बंद है. कश्मीर कैसे 138 दिनों से बगैर इंटरनेट के जी रहा है. कश्मीर के डाक्टरों से बात कीजिए, पता चलेगा कि इंटरनेट बंद होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर क्या असर पड़ता है. देखें रवीश कुमार का प्राइम टाइम का दूसरा सेगमेंट...