केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कृषि सुधार से जुड़े तीन कानूनों को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और अन्य दलों को उनके पिछले बयान याद दिलाए, लेकिन उन्होंने 6 दिसंबर 2012 को राज्यसभा में दिए गए दिवंगत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के उस बयान का उल्लेख नहीं किया. जिसमें उन्होंने कहा था कि जब बाजार से छोटे बिचौलिए चले जाते हैं तो उनकी जगह बड़े बिचौलिए ले लेते हैं. सवाल यह भी उठता है कि क्या सरकार नीति आयोग की उस सिफारिश पर भी सफाई देगी, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को खत्म करने की सिफारिश की गई है.