संगीत के बिना क्रिसमस की कल्पना नहीं कर सकते, भारत में भी क्रिसमस पर अलग-अलग भाषाओं में गीत गाए जाते हैं. शिलांग चेंबर कॉयर के बारे में तो आप जानते ही होंगे. हिन्दी बेल्ट में सभी इसके बारे में जानते हैं. इस संगठन का मानना है कि क्रिसमस में हमारा ध्यान सेंटा क्लॉज और क्रिसमस ट्री पर चला जाता है. लेकिन यह त्योहार ईसा मसीह के जन्म दिन का है. अपने नए संगीत एलबम में संस्था ने कुछ इन्हीं बातों को प्रमुखता दी है. आपको भी मेरी क्रिसमस और आइए सुनते हैं संगीतमय प्रस्तुति...