दिल्ली में हिंसा का दौर गुरुवार को पूरी तरह से थम गया लेकिन हिंसाग्रस्त इलाकों में तनाव अब भी व्याप्त है. दूसरी तरफ NDA की सहयोगी दल LJP और अकाली दल ने दिल्ली हिंसा के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. चिराग पासवान ने कपिल मिश्रा सहित विवादित बयान देने वाले अन्य नेताओं पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा पर अपनी अगली सुनवाई 13 अप्रैल को करने की बात कही है.