रवीश कुमार का प्राइम टाइम : मोइनुल में मनीष, मनीष में मोइनुल, कौन दिखता है आपको?

  • 30:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2021
जिन लोगों ने मोइनुल हक़ के बारे में बात नहीं की वे चाहें तो कानपुर के मनीष गुप्ता की बात कर सकते हैं. असम के दोरांग की घटना को तमाम तरह के बयानों से निपटा दिया गया लेकिन गोरखपुर गए मनीष गुप्ता के साथ पुलिस ने जो किया है क्या उस पर भी बात नहीं होगी. बात करेंगे तो आपको मोइनुल हक में मनीष गुप्ता दिखाई देंगे और मनीष गुप्ता में मोइनुल हक दिखाई देंगे.

संबंधित वीडियो