मध्य प्रदेश में हरदा के किसान ने 8 करोड़ रुपये का टमाटर बेचने का दावा है. इस पर इंटरव्यू लेने के लिए किसान के घर कृषि मंत्री पहुंच गए. क्योंकि वो कृषि मंत्री का गृह जिला है. लेकिन दूसरे कई जिलों में किसान पपीता और टमाटर की फसल लेकर बैठे हैं.
Advertisement