मध्य प्रदेश का जबलपुर (Jabalpur) और उसके आस-पास का एरिया मटर उत्पादन (Pea Crop) के लिए जाना जाता है. इस बार मौसम के साथ के चलते मटर की बंपर फसल हुई है. जिसके चलते अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस भीड़ का एक कारण यह भी है कि मटर जल्दी खराब होने वाली सब्जी है, जिसके चलते किसान जल्द से जल्द अपनी फसल बेचना चाहते हैं. लेकिन, मंडियों में मटर की आवक ज्यादा होने के चलते किसानों को उचित दाम (Fair Price of Pea) नहीं मिल पा रहा है.