मध्य प्रदेश : बारिश नहीं होने से किसान परेशान, CM ने बैठक, महाकाल के दरबार में भी लगाई अर्जी

  • 6:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2023
मार्च में बारिश और ओले ने मध्यप्रदेश में किसानों को रूलाया तो सावन में बादल बरसे ही नहीं. भोपाल सहित 11 जिले ऐसे हैं जहां 30-46 प्रतिशत तक कम बरसात हुई है. रूठे मानसून के बीच बिजली संकट भी गहरा गया है. धान, सोयाबीन पर संकट आ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक के बाद महाकाल के दरबार में भी बारिश के लिए अर्जी लगाई है.
 

संबंधित वीडियो