दशहरा के मौके पर गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रावण ने पाठ पढ़ाया. इस दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों, बिना हेलमेट के बाइक सवारों और बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर चलने वाले लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने को कहा गया. लक्ष्मण की वेशभूषा में एक शख्स ने ट्रैफिक लाइट पर लक्ष्मण रेखा खींच कर लोगों को उस रेखा को पार न करने के बारे में कहा. गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस द्वारा ये मुहिम चलाई गई.