दिल्ली की सीमाओं पर पिछले आठ महीने से किसान आंदोलन चल रहा है. आंदोलन कर रहे किसानों और किसान संगठनों का सर्वमान्य रूप से एक ही मोर्चा है, उसका नाम है ‘संयुक्त किसान मोर्चा.’ लेकिन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ और सरकार की बातचीत जनवरी के बाद से बंद है. एक गतिरोध बना हुआ है. अब इस गतिरोध को खत्म करने के नाम पर, एक रास्ता निकालने के नाम पर एक नया मोर्चा शुरू किया गया है. इसका नाम है ‘राष्ट्रीय किसान मोर्चा.’