RamJi Lal Suman NDTV EXCLUSIVE: Rana Sanga Controversy पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने दी सफाई

  • 12:32
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025

Ramji Lal On Rana Sanga: राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने एनडीटीवी से पूरे विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का नहीं था। समाजवादी आंदोलन से जुड़ा होने की वजह से जातिवहीं और वर्गविहीन समाज की स्थापना के लिए काम कर रहे थे। ऐसे में समाज को बांटने का किसी को दुख पहुंचाने का मकसद नहीं था। महत्वपूर्ण बात ये है कि मेरे बयान को राज्यसभा के सभापति ने तुरंत ही एक्सपंज कर दिया है। इसलिए उसके बाद मुद्दा तो बचा ही नहीं। ये ज़रूरी नहीं है कि मेरी बात से हर कोई सहमत हो, ये जनतंत्र है और देश संविधान से चलता है। जो लोग मेरे बयान से असहमत थे, उनके विरोध का तरीक़ा लोकतांत्रिक होना चाहिए था। विरोध, धरना, सत्याग्रह और कोर्ट जाने का तरीक़ा अख़्तियार किया गया, वो हिंसा का ग़ैर संवैधानिक रास्ता था

संबंधित वीडियो