Agra News: समाजवादी पार्टी नेता रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए. लेकिन अखिलेश यादव को उनके बयान से कोई परेशानी नहीं है. वह रामजी लाल सुमन के लगातार समर्थन में हैं. अखिलेश आज अपने पार्टी के नेता से मिलने आगरा (Akhilesh Yadav Agra Visit) भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने पार्टी के नेता से मिलने तो उनको आना ही था. राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना की रैली पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि तलवारें, बन्दूकें लहराई गईं. इस तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति सरकार ने दी थी. उनका इरादा जान लेने का था, क्योंकि जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें जो बोला जा रहा है वो लोकतांत्रिक देश में नहीं होता.