कांग्रेस ने चुनाव नजदीक आने पर 15 दिन की राम वन पथ गमन शुरू की है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक वनवास के लिए जाते समय मध्य प्रदेश के जिस राह से भगवान राम गुजरे, उसे राम वन पथ गमन कहते हैं. इसी राह पर कांग्रेस यात्रा निकाल रही है. शिवराज सरकार ने पथ बनाने का वादा किया था, मगर वादा कर सरकार भूल गई.