Raksha Khadse Daughter News: केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, कुछ आरोपी गिरफ्तार | NDTV India

  • 7:17
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2025

Raksha Khadse Daughter News: महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है...रक्षा खडसे के मुताबिक जलगांव के मेले में उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ हुई...घटना की शिकायत खुद मंत्री रक्षा खडसे ने मुक्ताई नगर थाने में की है...पुलिस ने POCSO एक्ट के साथ-साथ IT एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है...सीएम फडणवीस के मुताबिक कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है...बाकी की तलाश जारी है