Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री Raksha Khadse की बेटी से छेड़खानी | एक्शन में आई पुलिस

  • 2:48
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2025

Maharashtra News: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. रक्षा खडसे ने बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. डीवाईएसपी कुषणात पींगड़े ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को कोथरी गांव की यात्रा के दौरान आरोपी अनिकेत भुई, पीयूष मोरे, सोहम कोडी, अनुज पाटिल, किरण माली और सचिन पालवे ने तीन या चार लड़कियों पर अनुचित टिप्पणी की थी. हमने छेड़छाड़, पोक्सो और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

संबंधित वीडियो