लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन इशरत जहां केस की जांच में फ्लिप फ्लॉप हुआ। आतंकवाद में जाति और मजहब की बात नहीं की जानी चाहिए। आतंकवादी आतंकवादी होता है उसका कोई धर्म नहीं होता। आतंकवाद पर हमारी सरकार कोई राजनीति नहीं कर रही। इससे जितनी भी कड़ाई से निपटा जा सकता है, वैसे ही निपटेंगे।