महानगरों के बाद अब ग्रामीण इलाक़ों में कोविड फैल रहा है. राजस्थान की बात करें तो राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 41 % कोविड मरीज गांव में है. ऐसे में दूर दराज इलाक़ों में चिकित्सा सुविधाएं कैसी पहुंचाई जाये ये सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन बाड़मेर के रेगिस्तान ने एक नयी मिसाल क़ायम की है. वहां 48 घंटों में 2 अस्थायी अस्पताल बना दिए. पश्चिमी राजतक्षण के बाड़मेर के बायतू में रातों-रात भामाशाहों ने वहां के विधायक के साथ मिल के दो अस्पताल तैयार कर दिए. ये अस्पताल बंकर में बनाये गए है यानी अस्थायी है.