राजस्थान विधानसभा में ऑनर किलिंग के खिलाफ़ एक विधेयक पारित हुआ है जिसमें प्रेमी युगल को परिवार या समाज हानि पहुंचाता है, तो उन्हें आजीवन कारावास तक हो सकती है. इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर से एक फ़िल्मी डायलॉग का बहुत क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया है. फिल्म मुगल-ए-आजम फिल्म के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, 'सावधान, मुगले आजम का जमाना गया. अगर प्यार करने वालों को कोई शारीरिक नुकसान पहुंचाता है ते उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.'