कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान में जयपुर समेत आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. इनमें जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर और भीलवाड़ा समेत अन्य शामिल हैं. यहां 22 मार्च से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा, 25 मार्च से बाहर से राजस्थान आने वालों को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.