Rajasthan News: जालौर के भीनमाल में एक युवती को प्रेम विवाह के चलते सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ा. युवती का आरोप है कि उसे और उसके परिवार के खिलाफ जाति पंचायत ने 'तुगलकी फरमान' जारी किया, जिसके चलते गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. पीड़िता के मुताबिक, उसने 20 दिसंबर 2024 को आर्य समाज मंदिर, जोधपुर में प्रेम विवाह किया. जातीय पंचायत उसका विवाह किसी अन्य व्यक्ति से करवाना चाहती थी. इसके बाद पंचायत ने ससुराल पक्ष को समाज से बहिष्कृत कर दिया और 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया. साथ ही उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया गया. पीड़िता को प्रशासन से भी सहयोग की उम्मीद है, लेकिन 4 दिन पहले शिकायत देने के बावजूद भी उसे राहत नहीं मिली है. ऐसे में उसने अब सुसाइड की धमकी दी है.