राजस्थान में बीत कुछ दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है. कुछ जिलों में तो बारिश का पानी इतना भर गया है कि आम लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है. लेकिन इस बारिश के बाद भी लोगों की दिक्कत दूर होते नहीं दिख रही है. दरअसल, राजस्थान का बड़ा हिस्सा बीते कुछ समय से पेयजल संकट से जूझ रहा है. ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि बारिश के आने से उनकी यह समस्या दूर होगी, लेकिन जानकारों के अनुसार बारिश के बाद भी पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है.