ईडी के नोटिस के बाद एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे को 22 अगस्त को पूछताछ के लिए आना है. इसे लेकर अभी से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ED को अंदेशा है कि राज ठाकरे से पूछताछ से पहले मनसे के समर्थक हिंसा कर सकते हैं. लिहाजा, ED ने इस बाबत एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि अगर मनसे के समर्थकों द्वारा किसी तरह की हिंसा या कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए राज ठाकरे को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा. बता दें कि मनसे समर्थकों द्वारा हिंसा की आशंकाओं के बीच दक्षिण मुंबई स्थित ED के दफ्तर के बाहर और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. ताकि मनसे के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ED दफ्तर के बाहर जमा न हो पाएं.