बुलेट ट्रेन की सोच और उस सपने को लेकर काम करने वाली मोदी सरकार को रेलवे ने झटका दिया है. रेलवे की कमाई 10 साल में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में इस बात का ख़ुलासा हुआ. पिछले 10 सालों में रेलवे की कमाई इस बार सबसे कम है. रेलवे का परिचालन अनुपात 98.44 तक चला गया है. मतलब, 100 रुपये कमाने के लिए रेलवे को 98.44 रु खर्च करने पड़ रहे हैं. यानी मुनाफा 1 रुपये 56 पैसे. रेल राज्यमंत्री ने बेहतर स्थिति की संभावना जताई और आज के हालात की वजह गिनवाई.