बीते पांच-छह साल में रेल पटरियां पार करते समय ट्रेन की चपेट में क़रीब 70 हाथियों ने अपनी जान गवाई है. अब रेलवे ने इन हाथियों को पटरियों से दूर रखने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है. रेलवे का नर्थ फ़्रंटियर ज़ोन लाउड स्पीकर से मधुमक्खियों की आवाज़ निकाल कर हाथियों को दूर रख रहा है. रेलवे का दावा है कि हाथियों की जान और हादसों पर लगाम लगाने को लेकर इस तकनीक के शुरुआती नतीजे बेहतर हैं.