यूपी के सीतापुर के पास आज भी एक मालगाड़ी पटरी से उतरी. कल भी ठीक इसी जगह एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी थी. आखिर पटरियां इतनी असुरक्षित क्यों होती जा रही हैं? क्या रेलवे के रखरखाव के एजेंडे पर ये पटरियां प्राथमिकता की सूची में नहीं हैं? इन पटरियों का रखरखाव करने वाले कर्मचारी कम भी हैं और उनकी कई शिकायतें भी हैं, इनको दूर करना ज़रूरी है तभी पटरी पर लौटेगी हमारी रेल.