Supreme Court On Stray Dogs: भारत आज एक बड़ी बहस के बीच है- क्या स्ट्रे डॉग्स खतरा हैं, या उनके भी अधिकार हैं? इस बातचीत में NDTV के अरुण सिंह मिल रहे हैं डॉ. अनुरूपा रॉय से — जो एक वैज्ञानिक हैं, दुनिया भर की यात्रा कर चुकी हैं और 25 से ज़्यादा कुत्तों को खुद संभालती हैं। इस चर्चा में वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश, कुत्तों के काटने को लेकर बढ़ती घबराहट, सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी और स्ट्रीट डॉग्स को संभालने के वैज्ञानिक और मानवीय तरीकों पर रोशनी डालती हैं। #supremecourt #straydogs #ndtvindia