ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन रजिस्टर्ड के बैनर तले कुली अपनी नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. इनकी प्रेस रीलीज में एक सुखद बदलाव दिखा. इन लोगों ने बकायदा अपने प्रदर्शनों की सूची बनाई है कि कहां-कहां और किस तारीख को प्रदर्शन किया है. 28 फरवरी 2018 से लेकर 27 दिसंबर 2018 के बीच ये लोग 15 बार प्रदर्शन कर चुके हैं. 28 फरवरी को 7000 रेलवे स्टेशनों पर 1 दिन की हड़ताल कर चुके हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने अपने मन की बात लिखकर 20,000 कुलियों ने पोस्ट कार्ड भेजा है. इनकी मांग है कि रेलवे कुलियों को सरकारी नौकरी दी जाए. मेडिकल अनफिट कुलियों को रेलवे में चपरासी, माली की सरकारी नौकरी दी जाए. प्राइम टाइम लोगों का टाइम है. बड़े नेताओं के सेट किए हुए प्रोपेगैंडा और एजेंडा इधर नहीं चलता है. पता नहीं जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शनों का क्या होता है, मगर इनके बीच सांसद पप्पू यादव पहुंच गए थे. कोई नहीं आता है, तो कोई आ भी जाता है.