रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का एक बयान चर्चा में है. जब ये सवाल उठा कि मौजूदा दर से भारत 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था कैसे बनेगा तो मंत्री जी ने सुझाव दिया कि हिसाब-किताब में मत पड़िए. बोलते-बोलते उन्होंने न्यूटन का क्रेडिट आइंस्टाइन को दे डाला. कहा कि गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज आइंस्टाइन नहीं कर पाते अगर वो हिसाब-किताब में पड़ते. आप उस हिसाब किताब में मत पड़िए जो टीवी पर देखते हैं कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लिए देश को 12% की रफ़्तार से बढ़ना होगा. आज ये 6% की रफ़्तार से बढ़ रही है. ऐसे हिसाब-किताब में मत पड़िए. ऐसे गणित से आइंस्टाइन को गुरुत्व की खोज करने में मदद नहीं मिली. अगर आप बस बने-बनाए फ़ार्मूलों और अतीत के ज्ञान से आगे बढ़ते तो मुझे नहीं लगता कि दुनिया में इतनी सारी खोज होती.