गुजरात की जीत की हैट्रिक: तेवतिया ने लगाए जीत के छक्के तो गिल ने जीता दिल

  • 5:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2022
आईपीएल के इस सीजन में गुजरात ने जीत की हैट्रिक लगाई है जबकि मुंबई और चेन्नई का ख़ाता भी नहीं खुला है. गुजरात की जीत के हीरो रहे आख़िरी दो गेंदों पर जीत के 2 छक्के जड़ने वाले राहुल तेवतिया और सबका दिल जीतने वाले गिल. गिल ने 59 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली. तेवतिया और गिल क्यों हैं बेहद ख़ास बता रहे हैं  पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा. 

संबंधित वीडियो