IPL 2024: Ahmedabad में आज Gujarat Titans को ललकारेंगे Punjab के Kings, किसकी होगी जीत ?

  • 4:53
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024
IPL 2024: पिछले सीज़न की फानइलिस्ट गुजरात की टीम आज अपने घर में खेलने वाली है. आज Gujarat Titans के सामने  Punjab Kings की टीम मैदान में होगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा, जीटी को होम सपोर्ट मिलना तय है. वहीं पंजाब की टीम से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जी रही है. अभी तक गुजरात ने 3 में से 2 मैच जीते हैं, वहीं पंजाब 3 में से 1 ही मैच जीत पाई है. आज देखना होगा कि क्या पंजाब गुरात को उसके घर में हरा पाती है. 

संबंधित वीडियो