महिला आईपीएल टीमों की एक सफल नीलामी हो चुकी है. 5 कंपनियों ने करोड़ों की राशि खर्च कर टीमें खरीदी हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 4669. 99 करोड़ की बोली लगी है और टीमों को खरीद लिया गया है. सबसे बड़ी बोली adani sports line group ने लगाई और अहमदाबाद की टीम को 1289 करोड़ में खरीदा है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया विन स्पोर्ट्स Pvt Ltd ने मुंबई टीम को 912.99 करोड़ में खरीदा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्पोर्टस Pvt Ltd ने बेंगलुरु की टीम को 901 करोड़ में खरीदा है, JSW GMR Cricket Pvt Ltd ने दिल्ली की टीम को 810 करोड़ व capri global holdings Pvt Ltd ने लखनऊ की टीम को 757 करोड़ में खरीद लिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ट्वीट कर सभी फ्रेंचाइज का धन्यवाद किया है.
Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.