Congress On Raebareli Wayanad Seat: कांग्रेस (Congress) के शीर्ष नेताओ की बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट (Rahul Gandhi Raebareli Seat) से सांसद रहेगे और वायनाट सीट को चोड़ेगे। लेकिन वायनाड से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चुनाव लड़ेगी. राहुल ने कहा की मेरा रायबरेली से भावनात्मक रिस्ता है लेकिन वायनाड ने मुशकिल समय में साथ निभाया. ये पहली बार नहीं है ऐसे कई वाक्य इतिहास में भी हो चुके हैं उदहारण के लिए जवाहरलाल नेहरू, विजयलक्मी पंडित एक समय राजनीती में सब काफी सक्रिय थे, माधव राज सिंध्या, यशोधरा राजे सिंध्या, वसुंधरा राजे सिंध्या जब सक्रिय थे तब कभी कोई केंद्र में होता था तो कोई राज्य में, ज्यादा जानकारी दे रहे हैं हमारे सहयोगी मनोरंजन भारती 'बाबा'