लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने एक बड़ा चुनावी वादा किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो देश के सभी गरीबों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जाएगी. उन्होंने यह ऐलान छत्तीसगढ़ में किया. कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार हर गरीब व्यक्ति को हर महीने 1500 से 1800 रुपए सीधे बैंक खाते में दिए जा सकते हैं. ताजा आकलन के हिसाब से भारत में ऐसे लोगों की संख्या करीब पांच करोड़ है जिनकी प्रति दिन आमदनी 135 रुपए से कम है। इस हिसाब से राहुल गांधी के वादे को पूरा करने के लिए कम से कम सवा लाख करोड़ रुपए हर साल चाहिए. यह बहुत बड़ा वादा है जिससे कांग्रेस की चुनावी तस्वीर बदल सकती है.