राजस्थान में शनिवार को राहुल गांधी किसानों की ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कृषि कानून मंडी सिस्टम खत्म करने के लिए लाए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र सबसे बड़ा व्यापार है. प्रधानमंत्री इसे अपने दो मित्रों को देना चाहते हैं. बता दें कि अजमेर के पास रूपनगढ़ में किसान संवाद कार्यक्रम रखा गया था. यहां ट्रालियों को जोड़कर बनाए गए मंच से राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस नेता वहां रखी चारपाइयों में से एक चारपाई पर बैठे. इसके बाद राहुल गांधी मंच के बने घेरे में ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट पर बैठ गए. उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी ट्रैक्टर पर बैठे और राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों का अभिभावदन करते हुए काफी देर तक ट्रैक्टर चलाया. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. वहां मंच भी बड़ी-बड़ी ट्रालियों को जोड़कर बनाया गया था. मंच पर बैठने के लिए कुछ नहीं था लेकिन राहुल गांधी के संबोधन के बाद वहां कुछ चारपाइयां रखी गयीं.